जीवन की लम्बी राहो पे
चले हम दोनो साथ साथ
यह कैसा मुकाम आया
मेरा साया मुझसे बिछड़ गया
वह थी उसकी आखरी रात
कहना था मुझसे कुछ बात
आने वाले कल ने मुझे रोक दिया
मैंने उसे बीच में ही टोकदिया
दिन भर वह जीवन को निगलती
रात में बिस्तर पर मेरे समक्ष उगलती
एक दुसरे से इतनी निकटता बढ़ गयी
दिनचर्या भी एक दुसरे से पूछकरनिबटती
पेट में उठता था दर्द असहनीय
अब जीवन के दर्द कैसेहो सहनीय
क्या कहना रह गया ?
इस प्रश्न पर जीवन उलझ गया
काश! मैं वर्तमान में होता
रख पता मर्तवान अपनी खाली
अंतिम साँस में उसे मुक्त रखता
अपने अकेले जीवन में
इस अफसोस का मलवा नहीं ढ़ोता
No comments:
Post a Comment