मोटी मोटी पुस्तकोँ में रखे
किसी और के शब्दोँ और एहसासो को
खूब पढ़ लेते हैं, करते हैं गहन चिंतन, मनन भी।
प्रेम में जब डूबना तो
जरूर पढना किसी के --
आँखोँ से बहते आंसू का अर्थ,
आँखोँ से बहते आंसू का अर्थ,
होठोँ पे मुस्कुराती कलियाँ,
सबकुछ सहकर कुछ न कह पाने वाला मौन,
सारी इच्छाओं की कामना रखकर,
इच्छा रहित होने का ढोँग रचती मजबूरी को।